GARHWALI SIKHO LESSON 2: शिष्टाचार (Good Manners )

Lesson 2: शिष्टाचार (Good Manners )
  2 दूसरा दिन ( दूसरु दिन )





शिष्टाचार (Good Manners )
गढ़वाली भाषा सीखने के साथ-साथ इसके शिष्टाचार की जानकारी का होना भी ज़रूरी है।हर बात को कहने का एक विशेष तरीका है। किस बात को कैसे कहें, किन शब्दों का इस्तेमाल करें, ऐसी ही कुछ ज़रूरी बातों की जानकारी इस पाठ में दी गई है।
1. Please गढ़वाली भाषा में प्लीज की जगह पर जरा बोला जाता है
2. Thanks - धन्यवाद च आप थैं, 
3. Welcome -स्वागत च कहा जाता है 
4. Kindly - किरपा च कहा जाता है 
5. Allow me - मंजूरी दैण या हामी भरण बोला जाता है 
6. After you- पैली आप बोला जाता है 
7. Sorry - छमा करियां कहा जाता है 
8. Excuse me - जरा / सुणा दौं कहा जाता है। 
9. Pardon - द्वारू / आज्जी /फेर बोला कहा जाता है 

यदि आपको किसी से पेन लेना हो, या एक गिलास पानी मांगना हो, अथवा किसी से समय पूछना हो, या फिर किसी को उत्तर में 'हां' कहना हो, तो वाक्य में जरा शब्द का प्रयोग करना होगा।
1.May I have your pen, please- ज़रा अपना पेन देना।(जरा आप अपड़ी कलम दे दियान) 
2. A glass of water, please -. एक गिलास पानी, (जरा यौक गिलास पाणी दे दियान)
3. Time please - क्या बजा है? (कातिगा / कथ्या बजी )
4. Yes, please. हा बिलकुल ( हौं / औं किलै ना कहा जाता है )

यदि किसी व्यक्ति ने आपका मामूली-सा भी कोई काम किया है, तो उसे Thank you (धन्यवाद च आप थैं या आप कु )कहना न भूलिए। हां, आप धन्यवाद भी कह सकते हैं। 

1.Many many thanks to you. ( भौत -भौत धन्यवाद च आप कु )
2.Thank you very much. ( धन्यवाद च आप थैं )

2. कोई आपसे कुछ और लेने के लिए कहे और आप न लेना चाहते हों, तो
 No, thanks. (जी रौंण द्या, या फिर जी धन्यवाद बोल सकदन )

3. आपने किसी का कोई छोटा-सा काम किया और बदले में उसने आपको 'Thank you' कहा तो आप उसे गढ़वाली में कहेंगे 

1. No mention. - क्वी बात नीं (कोई बात नहीं).

 2. It's fine. भलु च (सब ठीक है).

3. My pleasure.- या म्येरी खुशी च (इसमें मेरी खुशी है).

 4. Welcome या you're welcome. - स्वागत च / आपो स्वागत च 


4. यदि कोई आपसे कोई वस्तु मांगे और वह आप देना चाहते हों, तो मढ़वाली में आप कहेंगे 
 Take it, या फिर Yes, you are welcome या With great pleasure 
ले लीजिए
( जी ल्ये ल्यावा )

5. यदि आप किसी को कोई छोटी-सी सेवा या सहायता करना चाहें तो उसे गढ़वाली मा बोल्ला
, उदाहरण के लिए 
आप किसी महिला की गोद से बच्चा लेने या किसी वृद्ध का थैला उठाने के लिए पुछ रहे हो 
Allow me. या May I help you ? 
मुझे अवसर दें... /क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं? 
(क्या मैं आपे मदद करूं, क्या मैं लीगैं सकदु  )

6. किसी महिला या किसी वृद्ध को रास्ता देते समय आप कह देते हैं-
 First you / After you - 'पहले आप' ( पैली आप  / अगनैं आप  )

7. यदि कोई बड़ी भूल हो जाए, जैसे हम किसी से समय लेकर फिर समय पर नहीं पहुंचें, तो खेद प्रकट करते हैं, और समय लेकर उस दिन बिल्कुल न पहुंचें, तो अपने इस अपराध के लिए क्षमा मांगते हैं। 
अंग्रेजी में Sorry बोल देते है,हिन्दी में छमा करना बोलते हैं और गढ़वाली में छमा चांदु छों या गलती की माफी मांगदु छौं बोल्दा छां ।

इसका 3 भाग पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.