BHABAR NI JAUNLA NARENDRA SINGH NEGI | PRATIKSHA BAMRARA

BHABAR NI JAUNLA NARENDRA SINGH NEGI | PRATIKSHA बामरारा


 Narendra Singh Negi new Garhwali song Bhabar ni jaunla BHABAR NI JAUNLA

.............................................................................................


.............................................................................................
Song: Bhabar Ni Jaunla

Singer: Narendra Singh Negi, Pratiksha Bamrara

Lable : Narendra Singh Negi official

 YouTube video official link
.............................................................................................

गाने का सार (कहानी)
 एक पुरुष अपनी पत्नी से गांव से पलायन करने के लिए कहता है और कुछ माह के लिए पहाड़ों की तलहटी यानी भाबर मे बसे शहर मे रोजगार करने के लिए कहता है, लेकिन दूसरी तरफ उसकी पत्नी शहर जाने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं होती, वो कहती है हम गांव मे ही अपना स्वरोजगार करैंगे और गांव से पलायन नहीं करंगे... गाने के लिरिक्स के साथ हिंदी अर्थ भी लिखा गया है

................................................

STAP - 1

MALE
यख पहाड़ू मा जाडू ह्वेगी भारी...
यख पहाड़ू मा जाडू ह्वेगी भारी...
चार छै मैना भागी....
मैना चारेऽक भगी भाबर जयौला..
भाबर जयौला..

(हिंदी अर्थ - )

इन पहाड़ों मे ठंड अधिक हो गई है,
चार - छै माह के लिए शहर की तरफ
चले जाते हैँ।

FEMALE
तुम्हारी माया मां ह्यूंदक्या उमर भी
तुम्हारी माया मां ह्यूंदक्या उमर भी
यखी कटी जाली सूआ..
यखी रैजौला सूआ.. भाबर नी जौला
भाबर नी जौला....

MALE
यख पहाड़ू मा जाडू ह्वेगी भारी...


(हिंदी अर्थ - )

तुम्हारे प्यार और साथ में सर्दियाँ क्या
उम्र भी यहीं कट जाएगी ,
प्रिय यही रह जाते है, भाबर नहीं जाते हैँ।



STAP -2

FEMALE
दिन कटिला घाम तापी की
ब्यखुनी अंग्येठी आग......

हे सुवा.... सुवा.... हे
दिन कटिला घाम तापी की
ब्यखुनी अंग्येठी आग......
घ्यू चूपड़ी रवोट्टी खिलौलू
माया मा छौंक्यूं साग
माया मा छौंक्यूं साग.....
मिठी - मिठी म्याली छूयूं 
मिठी - मिठी म्याली छूयूं ओड़ला -बिछौला
MALE
चार छै मैना भागी....
मैना चारेऽक भगी भाबर जयौला..
भाबर जयौला..

(हिंदी अर्थ - )

दिन धुप मैं बैठ के कट जाएगा,
 श्याम अंगीठी की आग में
 घी लगी हुई रोटी खिलाऊंगी
और प्यार से लगे तड़के वाली सब्जी
प्यारी - प्यारी बातें करते हुए सो जायेंगे


STAP -3
MALE
तेरी चीफली - चुपड़ी छूयूंन
पेट नी भरैंण....

हे भागी.... भागी हे......
तेरी चीफली - चुपड़ी छूयूंन
पेट नी भरैंण....
माया की माला जांप - जांपीकी
जिंदगी नी कटैंण
जिंदगी नी कटैंण........
रवजगार ख्वजौंला वख
रवजगार ख्वजौंला वख....
कुछ कमैं कि ल्योंला......

FEMALE
यखी कटी जाली सूआ..
यखी रैजौला सूआ.. भाबर नी जौला
भाबर नी जौला....

(हिंदी अर्थ - )

तुम्हारी उन चुपड़ी बातों से पेट नहीं
भरने वाला हमारा, प्यार की माला का
जाप करते हुए ज़िन्दगी नहीं कटने वाली 
शहर में जायेंगे रोजगार ढूंढेंगे,
 कुछ पैसे कमा कर लेकर आएंगे।


 STAP - 4

 FEMALE

खेती करला साग - सग्वोड़ी
भूजी बेचला बाजार

हे सुवा.... सुवा.... हे
खेती करला साग - सग्वोड़ी
भूजी बेचला बाजार
गोड़ी भैसी पालला सुआ
घ्यूं - दूधौ व्यापार
क्या च धरयूं वे माल भाबर
क्या च धरयूं वे माल भाबर...
यखी कमौला - समौला

MALE
चार छै मैना भागी....
मैना चारेऽक भगी भाबर जयौला..
भाबर जयौला..

(हिंदी अर्थ - )

 खेती करेंगे बाग- बगीचों में,
सब्जियों को बाजार में बेचेंगे ,
प्रिय हम गाय -भैंस पालकर दूध का
व्यापार करेंगे
क्या माल रखा है उस शहर में,
हम यही कमायेंगे और यही खर्च करेंगे उसे।


STAP - 5

MALE
रूडी काटला ठंडा पाडू मा
मौज मनौला घर गौउ मां.....

हे भागी.... सूंण त सैं ......
रूडी काटला ठंडा पाडू मा
मौज मनौला घर गौउ मां.....
चौमास डांडा छानीयों मा रौला
ह्यूंद वै तैला भाबर मा
ह्यूंद वै तैला भाबर मा...
वख वैं बड़ा बड़ा हाटी बजार
लत्ता - कपड़ा मोल्यौला

FEMALE
यखी कटी जाली सूआ..
यखी रैजौला सूआ.. भाबर नी जौला
भाबर नी जौला....

(हिंदी अर्थ - )

 गर्मी ठंडे पहाड़ों में काटेंगे,
 घर गांव में मौज मनाएंगे,
बरसात के मौसम मे गाय भैसों
के साथ बुग्यालों पर रहेंगे ,
 और सर्दियों में उस गर्म भाबर मे बिताएंगे ।
 वहां उन बड़े-बड़े हाट बाजारों में,
 कपड़े और अन्य सामग्री खरीदेंगे 
........................

 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.