Garhwali sikho Lesson 3 : sentences वाक्य 3 तीसरु दिन ( तीसरा दिन )

Garhwali sikho 
Lesson 3 : sentences शिष्टाचार से जुड़े वाक्य 
3 तीसरु दिन ( तीसरा दिन )



 गढ़वाली सीखो  के तीसरे भाग मे हम शब्दों को बोलना सीखेंगे  जिसमें हम गढ़वाली के बड़े वाक्य और उसका हिंदी अर्थ देखेंगे, इससे आप और भी बेहतर तरीके से गढ़वाली के शब्दों को बोलना सीख पाएंगे। 


1. परेशानी लै  माफ़ करदियाँ 
 कष्ट के लिए क्षमा करें
Sorry for the inconvenience.

2. जी ल्यवा ( या ) जी ल्ये ल्यावा 
लीजिये 
Please help yourself

3. आप दगडी / गैल मिली की खुब भलु लगी 
आपसे मिलकर ख़ुशी हुई 
Glad to meet you.

4. आपे भली सल्ला देणा लै धन्यवाद च आप सणी ।
 आपकी अच्छी सलाह के लिए धन्यवाद
Thanks for your kind/valuable advice

5 . मैं पुरी कोशिश करलु
मैं पूरी कोशिश करूंगी / करूंगा
I will try my level best.

6. मैन मिलण कु बक्त दिनी छे,  मैंथेन माफ करदींयां मैं ए नी साकि, 
मैंने मिलने का समय दिया था, परन्तु मैं आ नहीं सका, मुझे माफ करें।
I'm sorry, I couldn't make it that day.

7.मैं ठीक टैम / बक्त पर नी ऐ साकि, ईं वास्ता मे माफ़ी चांदु छो।
मैं ठीक समय पर नहीं आ सका, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
I'm sorry, I couldn't make it in time.

8.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.